अक्षय तृतीया के पावन पर्व एवं महर्षि विश्व शांति आंदोलन की इकाई सहस्र शीर्षा पुरुषा मंडल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन होशंगाबाद मार्ग पर स्थित महर्षि मंगलम भवन में दिनांक 3 मई 2022 को प्रातः 11:00 बजे से किया जा रहा है।
समारोह में आपकी ऑनलाइन मंगलमय उपस्थिति से हम सबको अति प्रसन्नता होगी। समारोह में ऑनलाइन सम्मिलित होने के लिए कृपया निम्न में से किसी एक लिंक पर क्लिक करें :
• https://youtube.com/c/Ramrajtv/
• https://www.facebook.com/1Ramrajtv/
• http://www.ramrajtv.com/
आयोजक: महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह, महर्षि वेद विज्ञान विश्व विद्यापीठम एवं महर्षि विश्व शांति आंदोलन
श्री हनुमान जयन्ती की आप सभी को अनेकानेक हार्दिक शुभकामनायें।
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करो गुरुदेव की नाई।
जय श्री हनुमान जी, जय गुरु देव, जय महर्षि। ब्रह्मचारी गिरीश जी
121 Maharishi Vedic Pundits have taken sankalpa and performing Atirudrabhishek Mahayagya at Maharishi Ashram, Sangam Tat, Prayag Raj for the peace, harmony and to prevent war between Ukraine and Russia.